Posts

Showing posts with the label TECHNOLOGY

WhatsApp पर फोटो शेयर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, जुड़ेगा ये नया फीचर

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए अपडेट पेश करता है. कंपनी जल्द ही अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक और तोहफा लॉन्च करने वाली है. WaBetaInfo ने बताया कि वॉट्सऐप अपने डूडल फीचर में बदलाव करने जा रहा है. न्यूज 18 की खबर के अनुसार वाबीटाइन्फो के ट्वीट के मुताबिक एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जल्द ही डूडल फीचर में इमोजी और स्टिकर्स में Search बार जोड़ा जाएगा. फिलहाल जब भी हम किसी को फोटो भेजते हुए जब उसमें डूडल (एडिट में दिए गए टूल्स) का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें स्टिकर्स और इमोजी की पूरी लिस्ट आ जाती है. हमें फोटो पर कोई भी डूडल लगाकर भेजने के लिए इस लिस्ट में से ढूढ़ना पड़ता है. मगर इस अपडेट के बाद ऊपर के तरफ सर्च का ऑप्शन मिलेगा जिससे यूजर सर्च करके कोई भी स्टिकर या इमोजी लगा सकते हैं. इससे पहले WaBetaInfo पर कुछ WhatsApp यूजर्स ने बग की शिकायत की थी. यूज़र्स ने कहा कि उन्हें प्रोफाइल पर नाम अपडेट करने में दिक्कत आ रही है. यूज़र्स ने ट्वीट कर बताया कि जहां प्रोफाइल का नाम लिखा जाता है, उसके सामने की बोर्ड दिखाई दे रहा है, जो कि पहले नहीं था. पहले नाम लिखने के सामने Emoji का ऑप्शन आता है.

Period Cycle, Weight और Heart Rate काउंट करने वाले Apps फेसबुक को दे रहे हैं डेटा

फेसबुक के डेटा चोरी की खबरें किसी हाल में रुकती हुई दिख नहीं रहीं. अब एक रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि कई तरह के मोबाइल ऐप्स फेसबुक को अपने यूजर्स का डेटा दे रहे हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कई स्मार्टफोन ऐप अपने यूजर्स को जानकारी दिए बिना ही मासिक धर्म और शरीर के वजन जैसी उनकी बेहद निजी जानकारियां फेसबुक को भेज रहे हैं. न्यूजपेपर 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' ने अपने इंटरनल इन्वेस्टीगेशन के आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट में बताया कि विज्ञापनों से जुड़े टूल का उपयोग करके पर्सनल डाटा फेसबुक के साथ साझा किए जा सकता है, भले ही ऐप यूजर फेसबुक का इस्तेमाल करता हो या नहीं. रिपोर्ट के मुताबिक ऐप की ओर से इकट्ठा की गई जानकारी में शरीर का वजन, गर्भावस्था की स्थिति, ओव्यूलेशन संबंधी जानकारी और खरीदे गए सामान के बारे में विवरण शामिल हैं. वहीं, फेसबुक ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. फेसबुक की प्रवक्ता निसा अंकलेसरिया ने कहा, 'हम चाहते हैं कि ऐप डेवलपर्स अपने यूजर्स के बारे में हमसे साझा की गई जानकारी को लेकर बिल्कुल स्पष्ट रहें और हम उन्हें संवेदनशील जानकारियां भेजने से मना करते हैं.'

Whatsapp पर अब कंट्रोल करिए- कौन कर सकता है ग्रुप्स में ऐड

वॉट्सऐप ग्रुप्स खुद में अलग सिरदर्दी हैं. हर ग्रुप नेचर अलग, प्रॉब्लम अलग. कभी-कभी तो चाहकर भी आप इनसे बाहर नहीं निकल सकते. लेकिन हो सकता है कि जल्दी ही वॉट्सऐप आपको ग्रुप्स के मामले में राहत दे सकता है. रिपोर्ट्स हैं कि वॉट्सऐप यूजर्स को ऐसा ऑप्शन उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा है, जिससे उन्हें ये ऑप्शन मिल जाएगा कि ये कंट्रोल कर सकेंगे कि कौन उन्हें किसी ग्रुप में ऐड कर सकता है. अब तक ऐसा है कि कोई भी रैंडम कॉन्टैक्ट या कॉन्टैक्ट नंबर न सेव हो फिर भी, वो आपको किसी भी वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड कर सकता है. लेकिन वॉट्सऐप के इस नए फीचर से आपको इस परेशानी से राहत मिल जाएगी. न्यूज18 की खबर के मुताबिक, वॉट्सऐप iOS beta यूजर्स, जिन्होंने अगले iOS अपडेट में टेस्टफ्लाइट बीटा प्रोग्राम जॉइन किया है, उनके लिए ये फीचर ला रहा है. ऐसे करें इस्तेमाल - ये नया फीचर वॉट्सऐप सेटिंग्स के तहत उपलब्ध होगा. - इसके लिए यूजर्स को पहले सेटिंग्स से होकर अकाउंट में जाना होगा. - अकाउंट में जाकर प्राइवेसी पर क्लिक करिए. - प्राइवेसी में ग्रुप्स का ऑपश्न होगा, उसपर क्लिक करिए. - इसमें आपको ग्रुप इन्विटेशन के ऑप्शन दिखेंगे-

Redmi Note 7: भारत में इस तारीख को लॉन्च होगा फोन, कंपनी ने किया खुलासा

शाओमी इंडिया ने Redmi Note 7 के भारत में लॉन्च किए जाने की अहम तारीख का खुलासा कर दिया है. कंपनी के मुताबिक Redmi Note 7, 28 फरवरी को भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा. इसे चीन में जनवरी में लॉन्च किया गया था. एनडीटीवी के मुताबिक फोन की कीमत के बारे में कंपनी 28 फरवरी को होने वाले इवेंट में ही बताएगी. शाओमी इंडिया ने फोन की लॉन्चिंग की जानकारी ट्वीट करके दी. इसमें हैशटैग #THUGLIFE का भी इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का इवेंट नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में एक इवेंट आयोजित किया जाएगा. टिकट खरीदकर भी इस इवेंट में शामिल हुआ जा सकता है. Your answer to when is #RedmiNote7 launching is finally here! Unleashing the #ǝɟᴉ7ƃnɥʇ on 28th Feb 2019. Register to buy the ticket for the launch event: https://t.co/ulSUeJlVgI. Limited seats! pic.twitter.com/GwfWwVMBvh — Mi India (@XiaomiIndia) February 14, 2019 Redmi Note 7 चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है. चीन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 की कीमत 999 युआन, जो लगभग 10,541 रुपए है. वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Redmi Note

Kawasaki Versys 1000 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 10.69 लाख रुपए से शुरू

Kawasaki India ने भारत में Kawasaki Versys 1000 लॉन्च कर दी है. इसका एक्स-शोरूम प्राइस 10.69 लाख रुपए है. यह बाइक सिर्फ एक कलर (pearl flat stardust white/metallic flat spark black) में उपलब्ध है. Kawasaki इंडिया ने इसे 'Crossover sport model of Ninja 1000 के साथ इंजन और चेसिस डिजाइन' बताया है. यह भारत में असेंबल होगी. इसमें चार सिलेंडर इंजन है. इसकी डिलीवरी मार्च 2019 से शुरू हो जाएगी. यह उन्हीं को मिलेगी जिन्होंने नवंबर 2018 में इसकी प्री-बुकिंग की थी. Kawasaki Versys 1000 में 1,043 सीसी का लिक्वड कूल इंजन है. इसमें 9000 rpm पर 118 bhp की पावर के इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसका इंजन Ninja 1000 पर आधारित है. Versys 1000 में 17 इंच के Alloy Wheel हैं और एडजस्टेबल विंडस्क्रीन है. वहीं इसकी सीट का साइज 840 mm है. Versys 1000 का 255 किलोग्राम का वजन है. इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 150 mm का है. इसका 21 लीटर का फ्यूल टैंक है. Versys 1000 का बाजार में सीधा मुकाबला Ducati Multistrada 950 से है और इसके मुकाबले Honda Africa Twin और Triumph Tiger 800 XRx से है. from Latest News टेक्नोलॉज

ई-कचरे से होगी करोड़ों की कमाई, वैज्ञानिकों ने निकाली तरकीब

पुराने हो चुके फोन, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि का गलत तरीके से निपटारा पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी समस्या है. इन उपकरणों में सोना, चांदी और तांबे जैसी कई कीमती धातुएं होती हैं. इन धातुओं को इलेक्ट्रॉनिक कचरे से अलग करने के लिए असंगठित क्षेत्र में हानिकारक तरीके अपनाए जाते हैं. भारतीय वैज्ञानिकों ने एक ऐसी विधि विकसित की है, जिसकी मदद से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना ई-कचरे का पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) हो सकता है. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), मिजोरम, सीएसआईआर- खनिज और पदार्थ प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएमएमटी), भुवनेश्वर और एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मोदीनगर के वैज्ञानिकों ने मिलकर ई-कचरे से सोने और चांदी जैसी कीमती धातुओं को निकालने के लिए माइक्रोवेव ऊष्मायन (Incubation) और अम्ल निक्षालन (Acid Nitrogen) जैसी प्रक्रियाओं को मिलाकर एक नई विधि विकसित की है. यह नई विधि सात चरणों में काम करती है. सबसे पहले माइक्रोवेव भट्टी में 1450-1600 डिग्री सेंटीग्रेड ताप पर 45 मिनट तक ई-कचरे को गरम किया जाता है. गरम करने के बाद पिघले हुए प्लास्टिक और धातु के लावा को अलग-अ

20 फरवरी को Samsung लॉन्च कर सकती है S10, S10+ और S10E

साउथ कोरियाई कंपनी Samsung अपना नया मोबाइल फोन S10, S10+ और S10E लॉन्च कर सकता है. अमेरिका में 20 फरवरी को होने वाले 'Galaxy Unpacked' इवेंट में कंपनी S10 को लेकर घोषणा कर सकती है. एक्सपर्ट की मानें तो कंपनी 5G-रेडी वैरिएंट की भी घोषणा कर सकती है. अक्सर फरवरी में ही कंपनी अपने गैलेक्सी S सीरीज के अपडेट की घोषणा करती है और इस साल भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. पिछले साल Samsung ने Galaxy S9 की घोषणा की थी, लेकिन 2019 Galaxy S10 के आने की घोषणा कर सकता है. S सीरीज की 10वीं सालगिराह पर कंपनी S10 को बाजार में लाने की घोषणा कर सकती है. इसमें 6.1 इंच की स्टैंडर्ड डिस्प्ले होगी, S10+ में प्रीमियम 6.4 इंच डिस्प्ले और सबसे सस्ता S10E में 5.8 इंच मॉडल की डिस्प्ले होगी. खबरों की मानें तो S10 में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. वहीं बायोमेट्रिक सोल्यूशन सिर्फ Galaxy S10 और Galaxy S10+ में होगा. Galaxy S10 मॉडल डुअल रेयर फेसिंग कैमरा के साथ आएगा, जबकि Galaxy S10 और S10+ में ट्रिपल कैमरा आ सकता है. from Latest News टेक्नोलॉजी Firstpost Hindi http://bit.ly/2WUecgF

रेडिएशन के लिहाज से काफी खतरनाक है ये स्मार्टफोन, Xiaomi टॉप पर

आज के दौर में स्मार्टफोन एक जरूरत बन चुका है. स्मार्टफोन के माध्यम से हमारे कई काम काफी आसान हो जाते हैं. जब भी हम नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो इसके फीचर्स पर जरूर गौर करते हैं. स्मार्टफोन का कैमरा कैसा है, साउंड क्वालिटी ठीक है या नहीं, इंटरनेट के इस्तेमाल के लिहाज से कितना बेहतर है, स्टोरेज क्षमता कम है या ज्यादा... इन सब चीजों का ख्याल जरूर रखते हैं लेकिन वो स्मार्टफोन पर्यावरण के लिहाज से कैसा है? इसका ध्यान लोग शायद ही रखते होंगे. वहीं अब ऐसी एक लिस्ट सामने आई है, जिसमें सबसे ज्यादा रेडिएशन पैदा करने वाले स्मार्टफोन के बारे में बताया गया है. रेडिएशन का खतरा लगभग सभी स्मार्टफोन में पाया जाता है. लेकिन जर्मन फेडलर ऑफिस ऑफ रेडिएशन प्रोटेक्शन के जरिए रेडिएशन के लिहाज से सबसे ज्यादा खतरनाक स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में शाओमी और वन प्लस के स्मार्टफोन सबसे आगे हैं. इस लिस्ट में वे स्मार्टफोन हैं जिनसे सबसे ज्यादा रेडिएशन निकलता है. इस लिस्ट में 16 स्मार्टफोन हैं, जिनमें सबसे आगे शाओमी एमआई ए1 है. इस स्मार्टफोन से सबसे ज्यादा रेडिएशन निकलता है. इस फोन का स्पेसिफिक अब्जॉर

Reliance Jio, Airtel और Vodafone के 200 रुपए तक बेस्ट प्रीपेड रिचार्ज

एयरटेल, आइडिया-वोडाफोन और रिलायंस जियो ने अपने नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. इनमें ग्राहकों की पसंद का खास ध्यान रखा गया है. ये सभी प्लान 200 रुपए के अंदर हैं. अगर आप भी इतने तक का रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो यहां आपको इसकी पूरी जानकारी मिलेगी... एयरटेल 199 प्लान: 199 रुपए के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को एयरटेल 1.5 जीबी रोजाना 4जी डेटा देगा, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल भी इसमें ग्राहकों को मिलेगी. इसमें FUP लिमिट नहीं है. इस रिचार्ज में 100 SMS प्रतिदिन मिलेगी. इसकी 28 दिनों की वैलेडिटी होगी. इसमें एयरटेल टीवी की भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. वोडाफोन-आइडिया 199 प्लान: वोडाफोन या आइडिया में 199 रुपए का रिचार्ज करवाने पर ग्राहकों को 1.5 जीबी रोजाना डेटा दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी है. वोडाफोन के 199 के रिचार्ज प्लान में FUP लिमिट नहीं है और इसमें रोजाना 100 SMS मिलेंगे. इस वैलेडिटी 28 दिनों तक होगी. इसमें वोडाफोन प्ले ऐप भी फ्री मिलेगी. रिलाइंस जियो 198 प्लान: रिलाइंस जियो में 198 के प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज पर 2 जीबी रोजाना 4जी डेटा मिलेगा. इसमें अनलिम

इस दिन भारत में लॉन्च होगा Redmi Note 7, Moto G7 सीरीज हुआ लॉन्च

Redmi Note 7 को लेकर काफी समय से अटकलें और चर्चा का दौर चल रहा है. हाल ही में भारत में इसके लॉन्च को लेकर खबर आई कि यह फोन 12 फरवरी को पेश किया जाएगा. लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि लीक हुई लॉन्च तारीख फर्जी है. जानकारी की मानें तो इस फोन के साथ शियोमी अपने सब-ब्रांड ‘Redmi’ को अलग ब्रांड के तौर पर पेश करेगी. इसके फीचर्स और डिजाइन को लेकर पहले ही सामने आ चुकी हैं और अब इसकी कीमत को लेकर कयास लगाया जा रहा है. Redmi Note 7 चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है. चीन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 की कीमत 999 युआन, जो लगभग 10,541 रुपए है. वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 की कीमत 1,199 युआन यानी 12,652 रुपए है. Redmi Note 7 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 1,399 युआन यानी 14,762 रुपए रखी गई है. समझा जा रहा है कि शियोमी भारत में Redmi Note 7 फोन को 10,000 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है. 48 मेगापिक्सल कैमरे और दमदार फीचर्स वाले Redmi Note 7 की सस्ती कीमत शियोमी फैंस को खुश कर सकती है. बता दें कि भारत में Redmi Note 6 Pro को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, य

PUBG दे रहा है आपको Oppo F9 Pro जीतने का मौका, जानिए कैसे

भारत में PUBG गेम युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है. ऐसे में ये गेम अब लोगों को Oppo f9 pro जितने का मौका दे रहा है. दरअसल PUBG mobile india series 2019 ने भारतीय टूर्नामेंट के इन गेम क्वॉलिफायर राउंड के लिए रिजल्ट जारी कर दिए हैं, जिसमें 2000 लोगों को चुना गया है. इसके बाद आज यानी 10 फरवरी से प्लेऑफ राउंड शुरू होंगे. कपनी इस गेम की लाइव स्ट्रीमिंग देखने वालों को Oppo f9 pro जितने का मौका दे रही है. Watch the Live Stream of OPPO x PUBG MOBILE India Series - Online Playoffs from 10th Feb to 24th Feb and participate in the viewers match to win an exciting OPPO Phone! pic.twitter.com/yKa3gvwCcD — PUBG MOBILE INDIA (@PUBGMobile_IN) February 8, 2019 कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि लोग प्लेऑफ राउंड की लाइव स्ट्रीमिंग देख कर ओप्पो स्मार्टफोन F9 Pro जीत सकते हैं. PUBG ने ट्विटर पर लिखा है कि लाइव स्ट्रीमिंग ऑफ ओप्पो X पबजी मोबाइल इंडिया सीरीज- ऑनलाइन प्लेऑफ 10 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगी और ओप्पो फोन जितने के लिए मैच देखें. दरअसल भारतीय टूर्नामेंट तीन भागों में बांटा गया है. प्लेयर्स को पहले इन ग

गंगा सफाई के लिए Jio ने बढ़ाया कदम, नमामि गंगे से जुड़ा रिलायंस

गंगा सफाई को लेकर केंद्र सरकार के जरिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं अब गंगा सफाई की ओर रिलायंस जियो ने भी एक कदम बढ़ा दिया है. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड गंगा सफाई अभियान से जुड़ गई है. रिलायंस गंगा स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) के साथ जुड़ गई है. ‘नमामि गंगे प्रोग्राम’ के तहत क्लीन गंगा के संदेशों को रिलायंस जियो लोगों के बीच ले जाने का काम करेगी. रिलायंस जियो अपने करोड़ों ग्राहकों को एसएमएस और डिजिटल बैनर पुश नोटिफिकेशन के माध्यम से नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के संदेशों को भेजेगी. कुंभ मेले के दौरान ही इन संदेशों को भेजा जाएगा. जियो नेटवर्क की व्यापक पहुंच का लाभ उठाते हुए एनएमसीजी कुंभ मेले के दौरान स्वच्छ गंगा के संदेशों को सीधे और तुरंत देश भर के करोड़ों लोगों तक पहुंचा सकेगा. वहीं कुछ दिन पहले ही रिलायंस जियो ने कुंभ एप लॉन्च किया था. इसी कुंभ एप में अब ‘गंगा एंथम’ को जोड़ा जाएगा. कुंभ एप विशेष तौर पर जियोफोन उपभोक्ताओं के लिए बनाया गया था. पांच करोड़ से ज्यादा जियोफोन उपभोक्ता अब इस एप की अन्य विशेषताओं के साथ ‘गंगा

ISRO की अंतरिक्ष में एक और उड़ान, सफलतापूर्वक लॉन्च किया संचार उपग्रह GSAT-31

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने 40वें संचार उपग्रह जीसैट-31 (GSAT-31) को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. इसे फ्रेंच गुयाना के अंतरिक्ष केंद्र से देर रात दो बजकर 31 मिनट पर लॉन्च किया गया. #ISROMissions #GSAT31 successfully launched by #Ariane5 (#VA247) from French Guiana. After a 42-min flight, GSAT-31 separated from the Ariane 5 upper stage. @Arianespace pic.twitter.com/qVMm3hknSS — ISRO (@isro) February 6, 2019 अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार इस उपग्रह (Satellite) का जीवनकाल 15 साल का है. कक्षा के अंदर मौजूद कुछ उपग्रहों पर परिचालन संबंधी सेवाओं को जारी रखने में यह उपग्रह मदद मुहैया करेगा. साथ ही यह जियोस्टेशनरी कक्षा में केयू-बैंड ट्रांसपोंडर की क्षमता बढ़ाएगा. #ISROMissions Here's a lift-off video from @Arianespace.#GSAT31#Ariane5 (#VA247) pic.twitter.com/mHvltAXC1Y — ISRO (@isro) February 6, 2019 इसको ने एक बयान में बताया कि 2,535 किलोग्राम वजनी इस उपग्रह को फ्रेंच गयाना में कुरू से एरिएन-5 (वीए247) के जरिए लॉन्च किया गया. उपग्रह जीसैट-31’ को इसरो के परिष्कृत I-2K बस पर

Samsung Galaxy S9+ पर मिल रहा है 7 हजार रुपए का डिस्काउंट, जानिए क्या है नई कीमत?

Samsung ने S9 प्लस की कीमत कम करने का फैसला किया है. पिछले साल लॉन्च हुए इस फोन पर कंपनी की तरफ से 7 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी 64 जीबी वाले अपने फोन पर डिस्काउंट दे रही है. अगर आप फ्लिपकार्ट से S9 प्लस खरीदते हैं तो यह आपको 57,900 रुपए में मिलेगा. जबकि इस फोन की असल कीमत 64,900 रुपए है. मतलब सीधा 10 प्रतिशत का डिस्काउंट. वहीं कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी इसके दाम कम नहीं हुए हैं. यह फोन Coral Blue, Midnight Black, Polaris Blue और Lilac Purple कलर में उपलब्ध है. गैलेक्सी S9+ स्मार्टफोन के प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर में ड्यूल अपार्चर सेटअप है. यह f/2.4 पर शूटिंग करने में सक्षम है. यह फीचर गैलेक्सी S9+ को गैलेक्सी 8 के मुकाबले 28 फीसदी ज्यादा लाइट कैप्चर करने में मदद करता है. सैमसंग गैलेक्सी S9+ में 6.2 इंच की क्वॉड HD+ कर्व्ड सुपर Amoled स्क्रीन है. सैमसंग गैलेक्सी S9+ में एडिशनल 12MP रियर टेलीफोटो कैमरा है. वहीं, फ्रंट में 8MP सेंसर है. एस9 प्लस में 3500 एमएएच बैटरी दी गई है. from Latest News टेक्नोलॉजी Firstpost Hindi http://bit.ly/2DbG2fb

फेक अकाउंट के मामले में फेसबुक के आंकड़े चौंकाने वाले, करोड़ों में है संख्या

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक देखा जाए तो अपने आप में पूरी दुनिया है. अपने एक अरब से ज्यादा खाताधारकों की संख्या के चलते आबादी के मामले में यह दुनिया का तीसरा बड़ा देश हो सकता है और इन खाताधारकों का एक बड़ा हिस्सा महीने में कम से कम एक बार फेसबुक पर लॉग इन करके उसके कुछ फीचर का उपयोग करता है. कंपनी इन्हें अपना मासिक सक्रिय उपयोक्ता (एमएयू) मानती है. लेकिन जब इन्हीं एमएयू की बात की जाती है तो कंपनी के आंकड़े कहते हैं कि इसमें नकली खातों की संख्या करीब-करीब 25 करोड़ तक हो सकती है. कंपनी ने 2018 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर)में उसके एमएयू में 11 प्रतिशत नकली या गलत खाते हैं. जबकि 2015 में यह उसके एमएयू का पांच प्रतिशत ही था. दिंसबर 2015 में कंपनी के एमएयू की संख्या 1.59 अरब थी जो दिंसबर 2018 के अंत तक बढ़कर 2.32 अरब हो गई. कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे खातों की पहचान उसकी आंतरिक समीक्षा से की जाती है. कंपनी का कहना है कि नकली खाते, ऐसे खाते हैं जो किसी उपयोगकर्ता के जरिए अपने प्रमुख खाते के अलावा बनाए जाते हैं. वहीं गलत खाते, ऐसे खाते हैं जो आम तौर पर क

भारत में जल्द लॉन्च होगा Xiaomi का Redmi Note 7, तारीख हुई लीक

अगर आप Xiaomi के मोबाइल्स के दीवाने हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. भारत में Xiaomi के हैंडसेट Redmi Note 7 की लॉन्चिंग की तारीख लीक हो गई है. न्यूज18 के मुताबिक यह फोन चीन में पिछले महीने ही लॉन्च हुआ है. कुछ दिनों पहले ही Xiaomi इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वह Xiaomi के सीईओ ली जुन के साथ Redmi Note 7 पकड़े हुए दिखाई दिए थे. इनवाइट के मुताबिक भारत में Redmi Note 7, 12 फरवरी को लॉन्च हो रहा है. इनवाइट में यह टैगलाइन भी है..'अपना टाइम आएगा.' गौरतलब है कि Redmi Note 7 के लिए कस्टमर्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे. रेडमी नोट 7 की फीचर्स की बात करें तो यह बाजार में मौजूद कई हैंडसेट को कड़ी टक्कर देगा. इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी एलटीपीएस डिस्प्ले है जिसका रेसियो 19:5:9 है और इसमें 450 निट्स ब्राइटनेस, 84 परसेंट एनटीएससी कलर गेमट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5डी कर्व ग्लास प्रोटेक्शन है. यह Qualcomm Snapdragon 660 octa-core SoC पर काम करेगा, इसमें 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम का ऑप्शन मिला है जिसकी स्टोरेज 32 जीबी और 64 जीबी है. इसमें 48 मे

iPhone की बिक्री में आई कमी, भारत में दाम घटा सकती है Apple

अगर आप आईफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा समय हो सकता है क्योंकि आईफोन अपने दामों में कमी कर सकता है. गैजेट नाउ के मुताबिक चीन के बाद वह भारत में भी ऐसा करने जा रहा है क्योंकि भारत में माना जाता है कि आईफोन सबसे ज्यादा महंगा फोन है. एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा था कि ऐसे बहुत से सेक्टर हैं जहां आईफोन की बिक्री नहीं बढ़ रही है. बीते मंगलवार को टिम ने कहा था कि बीते साल आईफोन के रिवेन्यू में 15 फीसदी की कमी आई थी. कुक ने यह भी कहा था कि आईफोन की बिक्री में कमी की एक वजह विदेशी मुद्रा भी है. यूएस डॉलर की कीमत ज्यादा होने से बाकी देशों में आईफोन महंगा है. सीएनबीसी के साथ इंटरव्यू में टिम ने कहा था कि भारत उनके लिए एक बहुत महत्वपूर्ण बाजार है. यहां हमारा मुख्य फोकस है हम 100 डॉलर से 200 मिलयन डॉलर तक पहुंचे हैं. हमने इसे 2 बिलियन से ज्यादा बढ़ाया. टिम ने कहा कि हम वहां स्टोर बनाना चाहते हैं. हम वहां अपनी टीम के साथ तेजी के साथ काम कर रहे हैं. आईफोन बनाने वाले टैक्स में राहत पा रहे हैं और उन्हें सरकार से इंसेटिव मिल रहा है जिससे और हैंडसेट को असेंबल किया जा सके और वह अपने ब

जानें एंड्रॉयड और iPhone पर कैसे रिकॉर्ड कर सकते हैं फोन कॉल

ऐसे कई मौके आए होंगे जब आपको कॉल रिकॉर्ड करने की जरूरत महसूस हुई होगी. चाहे आप विद्यार्थी हो या कहीं काम करते हों, आपको कई मौकों पर लगा होगा कि आपको बात करते वक्त कॉल रिकॉर्ड कर लेनी चाहिए थी. इसकी जरूरत कुछ खास बातों को ध्यान रखने के लिए भी महसूस हो सकती है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर कैसे आप अपने फोन पर कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. यह रिकॉर्डिंग आईफोन पर भी हो सकती है. लेकिन यह ध्यान रखें कि बिना दूसरे व्यक्ति की इजाजत के उसकी कॉल रिकॉर्डिंग करना कई जगहों पर अवैध है. एंड्रॉयड पर कॉल कैसे रिकॉर्ड करें - क्यूब कॉल रिकॉर्डर डाउनलोड करें और अपने एंड्रॉयड फोन पर इस ऐप को खोलें. - Enable Overlay पर क्लिक करें - क्यूब कॉल रिकॉर्डर के लिए बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन को डिसेबल करें. - अब किसी को कॉल करो या किसी का कॉल रिसीव करो, वह अपने आप रिकॉर्ड हो जाएगा. iPhone पर कॉल कैसे रिकॉर्ड करें iPhone में कॉल रिकॉर्डिंग करना बिलकुल भी आसान नहीं है. हालांकि कई ऐप ऐसे भी हैं जिनसे आप iPhone पर कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं, इसके लिए वह आपसे प्रति मिनट के हिसाब से पैसे मांगेंगे. लेकिन अगर आपके पास एक अतिरिक्त

भारती एयरटेल ने दोबारा शुरू किए 100 और 500 रु के प्रीपेड टॉक टाइम रीचार्ज

भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने पोर्टफोलियो से टॉक टाइम रिचार्ज को पूरी तरह से हटा दिया था. इसके बाद ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ज्यादातर लोग इससे प्रभावित हुए और इन कंपनियों को छोड़ दूसरी कंपनियों का सिम इस्तेमाल करने लगे. इन यूजर्स ने वर्षों पहले भारती एयरटेल के लाइफटाइम वैलिडिटी पैक खरीदे थे और वे टॉक टाइम रिचार्ज के माध्यम से ही अपना फोन रिचार्ज करते थे. टेलिकॉम टॉक के अनुसार अब कंज्यूमर्स को खुश करने के लिए भारती एयरटेल ने दोबारा अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 100 रुपए और 500 रुपए का रिचार्ज टॉक टाइम प्लान लाया है. My Airtel App में उपलब्ध रिचार्ज प्लान को देखें तो हमने पाया कि एयरटेल ने दो टॉक टाइम रिचार्ज प्लान लाए हैं, जिन्हें पहले हटा दिया गया था. ये रिचार्ज प्लान 100 रुपए और 500 रुपए के मूल्य के हैं. 100 रुपए का टॉक टाइम रिचार्ज प्लान 81.75 रुपए के टॉकटाइम और 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. वहीं 500 रुपए का रिचार्ज प्लान 420.73 रुपए के टॉक टाइम रिचार्ज के साथ 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. यह ध्यान देने योग्य है कि जब कंपनी ने इस टॉक टाइम रिचार्ज को हटा दिया था और 35 र

Maruti की Alto में होने जा रहा है जबरदस्त बदलाव, यहां जानिए कार का मेकओवर प्लान

देश की सबसे पॉपुलर कारों में से एक मारूती अल्टो मेकओवर के लिए पूरी तरह से तैयार है. मारूती सुजुकी अब अपने इस मॉडल में बीएस6 इंजन लगा रही है. कार में सेफ्टी फीचर्स, इंटीरियर और एक्सटीरियर लुक पर भी काम किया जा रहा है. टीओआई के मुताबिक कार कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि नई अल्टो बाजार में इस साल के आखिर तक आ जाएगी. अल्टो कार को साल 2000 में लॉन्च किया गया था और यह बीते 14 सालों से देश की बेस्ट सेलिंग कार है. इस कार ने मारूती 800 को रिप्लेस किया था. मारूती के एमडी केनिची अयुकावा ने कहा कि वर्तमान में जो अल्टो चल रही है वह अब पुरानी हो गई है इसलिए हमें इसको अपग्रेड करना होगा. अल्टो दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन के साथ आती है. एक ऑप्शन ओरिजिनल 800सीसी है और दूसरा 1000सीसी(के10) है, जिसे कुछ साल पहले ही लॉन्च किया गया था. कार कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि कॉम्पटीशन को देखते हुए अल्टो की डिजाइन में भी हैवी चेंज होगा क्योंकि हैचबैक सेगमेंट में रिनाल्ट की क्विड मुकाबला दे रही है. अगर सिक्योरिटी की बात करें तो अल्टो की नई कार ज्यादा सुरक्षित होगी. हालांकि इसकी कीमत लॉन्चिंग के वक्त ही पता लग प