Reliance Jio, Airtel और Vodafone के 200 रुपए तक बेस्ट प्रीपेड रिचार्ज
एयरटेल, आइडिया-वोडाफोन और रिलायंस जियो ने अपने नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. इनमें ग्राहकों की पसंद का खास ध्यान रखा गया है. ये सभी प्लान 200 रुपए के अंदर हैं. अगर आप भी इतने तक का रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो यहां आपको इसकी पूरी जानकारी मिलेगी... एयरटेल 199 प्लान: 199 रुपए के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को एयरटेल 1.5 जीबी रोजाना 4जी डेटा देगा, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल भी इसमें ग्राहकों को मिलेगी. इसमें FUP लिमिट नहीं है. इस रिचार्ज में 100 SMS प्रतिदिन मिलेगी. इसकी 28 दिनों की वैलेडिटी होगी. इसमें एयरटेल टीवी की भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. वोडाफोन-आइडिया 199 प्लान: वोडाफोन या आइडिया में 199 रुपए का रिचार्ज करवाने पर ग्राहकों को 1.5 जीबी रोजाना डेटा दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी है. वोडाफोन के 199 के रिचार्ज प्लान में FUP लिमिट नहीं है और इसमें रोजाना 100 SMS मिलेंगे. इस वैलेडिटी 28 दिनों तक होगी. इसमें वोडाफोन प्ले ऐप भी फ्री मिलेगी. रिलाइंस जियो 198 प्लान: रिलाइंस जियो में 198 के प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज पर 2 जीबी रोजाना 4जी डेटा मिलेगा. इसमें अनलिमिटेड लोकल. एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल भी मिलेंगी. इसमें FUP लिमिट नहीं है और रोजाना 100 SMS भी मिलेंगे. इसकी वैलेडिटी 28 दिनों तक है. इसमें जियो ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगी.
from Latest News टेक्नोलॉजी Firstpost Hindi http://bit.ly/2GiTjGZ
from Latest News टेक्नोलॉजी Firstpost Hindi http://bit.ly/2GiTjGZ
Comments
Post a Comment