भारत में जल्द लॉन्च होगा Xiaomi का Redmi Note 7, तारीख हुई लीक
अगर आप Xiaomi के मोबाइल्स के दीवाने हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. भारत में Xiaomi के हैंडसेट Redmi Note 7 की लॉन्चिंग की तारीख लीक हो गई है. न्यूज18 के मुताबिक यह फोन चीन में पिछले महीने ही लॉन्च हुआ है. कुछ दिनों पहले ही Xiaomi इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वह Xiaomi के सीईओ ली जुन के साथ Redmi Note 7 पकड़े हुए दिखाई दिए थे. इनवाइट के मुताबिक भारत में Redmi Note 7, 12 फरवरी को लॉन्च हो रहा है. इनवाइट में यह टैगलाइन भी है..'अपना टाइम आएगा.' गौरतलब है कि Redmi Note 7 के लिए कस्टमर्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे. रेडमी नोट 7 की फीचर्स की बात करें तो यह बाजार में मौजूद कई हैंडसेट को कड़ी टक्कर देगा. इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी एलटीपीएस डिस्प्ले है जिसका रेसियो 19:5:9 है और इसमें 450 निट्स ब्राइटनेस, 84 परसेंट एनटीएससी कलर गेमट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5डी कर्व ग्लास प्रोटेक्शन है. यह Qualcomm Snapdragon 660 octa-core SoC पर काम करेगा, इसमें 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम का ऑप्शन मिला है जिसकी स्टोरेज 32 जीबी और 64 जीबी है. इसमें 48 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा है जिसमें सोनी IMX586 सेंसर भी है. इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर भी है. इस फोन में फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा फोन में 4000 एमएएच बैटरी है और क्विक चार्ज सपोर्ट का ऑप्शन भी है. इसकी शुरुआती कीमत 9999 रुपए हो सकती है. ये भी पढ़ें: Budget speech 2019: इनकम टैक्स में छूट के साथ पीयूष गोयल के बजट भाषण की बड़ी बातें ये भी पढ़ें: Budget 2019: Income Tax छूट की सीमा 2.5 से बढ़कर 5 लाख हुई, 5 लाख की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं
from Latest News टेक्नोलॉजी Firstpost Hindi http://bit.ly/2S0Gd7r
from Latest News टेक्नोलॉजी Firstpost Hindi http://bit.ly/2S0Gd7r
Comments
Post a Comment