Kawasaki Versys 1000 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 10.69 लाख रुपए से शुरू

Kawasaki India ने भारत में Kawasaki Versys 1000 लॉन्च कर दी है. इसका एक्स-शोरूम प्राइस 10.69 लाख रुपए है. यह बाइक सिर्फ एक कलर (pearl flat stardust white/metallic flat spark black) में उपलब्ध है. Kawasaki इंडिया ने इसे 'Crossover sport model of Ninja 1000 के साथ इंजन और चेसिस डिजाइन' बताया है. यह भारत में असेंबल होगी. इसमें चार सिलेंडर इंजन है. इसकी डिलीवरी मार्च 2019 से शुरू हो जाएगी. यह उन्हीं को मिलेगी जिन्होंने नवंबर 2018 में इसकी प्री-बुकिंग की थी. Kawasaki Versys 1000 में 1,043 सीसी का लिक्वड कूल इंजन है. इसमें 9000 rpm पर 118 bhp की पावर के इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसका इंजन Ninja 1000 पर आधारित है. Versys 1000 में 17 इंच के Alloy Wheel हैं और एडजस्टेबल विंडस्क्रीन है. वहीं इसकी सीट का साइज 840 mm है. Versys 1000 का 255 किलोग्राम का वजन है. इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 150 mm का है. इसका 21 लीटर का फ्यूल टैंक है. Versys 1000 का बाजार में सीधा मुकाबला Ducati Multistrada 950 से है और इसके मुकाबले Honda Africa Twin और Triumph Tiger 800 XRx से है.

from Latest News टेक्नोलॉजी Firstpost Hindi http://bit.ly/2DBRAIS

Comments

Popular posts from this blog

Spotify HiFi: release date rumors, price predictions, and everything we know so far

Google upgrades Gemini 2.5 Pro's already formidable coding abilities

Mr Hamza, Mysterious Team Bangladesh, and Keynous+ led a massive surge in DDoS on US businesses following an attack on Iran